दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शाहरुख नाम के बदमाश को सुपारी दी गई थी. दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले 2 लाख रुपए के इनामी बदमाश शाहरुख़ को गिरफ़्तार किया था. वहीं से पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिस बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने क़ब्ज़े में लिया है, उसी से कुछ महीने पहले भी मूसेवाला की रेकी की गयी थी, लेकिन उस वक्त मूसेवाल के साथ मौजूद सुरक्षा को देखकर हत्या को अंजाम नहीं दिया गया. मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास एके47 थी जिसके बाद शाहरुख़ ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एके 47 और बीअर स्प्रे की मांग की थी. गोल्डी बरार से बात करने के लिए शाहरुख़ सिग्नल एप का इस्तेमाल करता था उसका फ़ोन स्पेशल सेल के पास है, जिसकी जांच हो रही है.
पिता ने की सीबीआई या एनआईए से जांच की मांग
इससे पहले मृतक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में सीबीआई या फिर एनआईए से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने बेटे की हत्या के सिलसिले में मानसा में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में कहा गया है कि न तो मूसेवाला के साथ बुलेटप्रूफ गाड़ी थी और न ही पंजाब पुलिस के दोनों कमांडो उनके साथ थे, लिहाजा इस मामले की NIA से जांच कराने की मांग की गई है. इसके साथ में ही उन्होंने सरकार से इस मामले में पूरा इंसाफ मिलने की भी उम्मीद जताई है.
मां ने केजरीवाल और भगवंत मान को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, मूसावाले की मां चरणजीत कौर ने अपने बेटे की हत्या के लिए पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. चरणजीत कौर ने कहा है कि उनके बेटे की हत्या के लिए भगवंत मान (Bhagwant Mann) और अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं. चरणजीत ने कहा कि उन्हें भी गोली मार दी जाए.
HIGHLIGHTS
- गिरफ्तार गैंगस्टर शाहरुख से पूछताछ में खुलासा
- रेकी भी की गई थी, लेकिन हत्या नहीं की जा सकी