यंगस्टर्स की पहली पसंद बनते जा रहे सिधु मूसे वाला के गाने, ये हैं 10 सुपरहिट सॉंग्स

सिद्धू मुसे वाला की अगर बात करें तो वह एक भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता हैं जो पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Sidhu Moose Wala

Sidhu Moose Wala( Photo Credit : google)

Advertisment

सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मशहूर सिगंर्स में से एक हैं. पिछले कुछ ही दिनों में शोहरत बटोरने  वाले सिद्धू मूसेवाला के गाने YouTube पर खूब धमाल मचा रहे हैं. उनका गाना दीज डेज इन दिनों खूब चर्चा में है. मुसेवाला का जादू पंजाब ही नहीं, बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में चलता नजर आ रहा है. मूसेवाला पिछले दिनों अचानक उस समय चर्चा में आ गए थे, जब  कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में वह अचानक सामने आ गए थे. मूसेवाला ने मनसा में विरोध प्रदर्शन किया था, जबकि उनके साथ पहुंचे हरभजन मान और रंजीत बावा नाभा में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी का ट्विटर से हटा ब्लू टिक हटा तो फैंस बोले, Koo आ जाइए 

सिद्धू मुसे वाला की अगर बात करें तो वह एक भारतीय गायक, गीतकार और अभिनेता हैं जो पंजाबी संगीत और पंजाबी सिनेमा से जुड़े हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत निंजा द्वारा गाए गीत "लाइसेंस" के गीत लिखने के साथ की, और "जी वैगन" नामक युगल गीत पर अपने गायन कैरियर की शुरुआत की. उन्होंने डीएवी कॉलेज फेस्ट में परफॉर्म किया है. युवा वर्ग के साथ ही देश की जानी मानीं हस्तियां भी मूसेवाला के गानों की दीवानी हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी उनके गांनों पर थिरकती नजर आई थीं. दरअसल, कुछ समय पहले धनश्री वर्मा का डांस वीडियो उभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. वीडियो में वह सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) के गाने पर जमकर डांस करती हुई नजर आईं थी. 

सिधु मूसे वाला के 10 चर्चित गानें

  1. सो हाई
  2. जस्ट लिसेन
  3. इट्स आल अबाउट यू
  4. ईसा जाट
  5. मस्टंग
  6. कानपुरी असला
  7. बेनाम
  8. धोखा
  9. अप्रोच
  10. जी वैगन

यह भी पढ़ें : NIA ने केरल ISIS मॉड्यूल मामले में जुफरी जवाहर दामुदी को किया गिरफ्तार

धनश्री ने यह वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जो यूजर्स के बीच खूब वायरल हुआ था. आपको बता दें कि सिधु मूसे वाला ने अपने लगातार हिट गाने गा कर अपना कद पंजाबी संगीत में काफी बड़ा नाम कमा लिया है. कहा तो यहां तक जाता है कि मूसे वाला ने अपने गानों में अपनी पूरी कहानी बयां कर दी है. उनके चाहने वालों की मानें तो  उनके गानों के लिरिक्स में सचाई सुनाई पड़ती है. सिधु मूसे वाला के गाने आजकल के युवाओं की पहली पसंद बन चुके हैं. कम ही लोगों को पता है कि सिधु मूसे वाला गायक होने के साथ साथ गाने भी लिखते हैं.

Source : News Nation Bureau

Sidhu Moose Wala
Advertisment
Advertisment
Advertisment