दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए मेट्रो किसी लाइफलाइन से कम नहीं हैं। ऐसे में अगर इसमें कोई समस्या आ जाती है तो लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
बुधवार को सुबह से ही दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा पर ट्रैक सर्किट में खराबी आने की वजह से मेट्रो की आवाजाही पूरी तरह बाधित रही।
मेट्रो के बीच में ही रुक जाने की वजह से लोग अलग-अलग स्टेशनों पर फंस गए। वहीं राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर शाम होने की वजह से भीड़ बेहद बढ़ गई।
ये भी पढ़ें: अब मेट्रो टिकट मेट्रो रेलवे एप से खरीद पाएंगे आप, कोलकाता में जल्द शुरू होगी सुविधा
इस महीने में ये चौथी बार है जब ब्लू लाइन पर मेट्रो के परिचालन में तकनीकी खराबी आई है। रूट सर्किट में खराबी सबसे पहले द्वारका मेट्रो स्टेशन पर आई थी उसके बाद धीरे धीरे मेट्रो की रफ्तार भी कम होती गई।
डीएमआरसी ने कहा है कि जैसे ही सिग्नल डिपार्टमेंट को खराबी की सूचना मिली वो मेट्रो ट्रैक को ठीक करने में जुट गए थे। ट्रैक सर्किट खराब होने की वजह से मेट्रो ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी काफी गड़बड़ा गई थी।
Source : News Nation Bureau