Advertisment

सुषमा के बयान पर चीन की धमकी, कहा-'हमारे बर्दाश्त करने की भी हद है'

सीमा विवाद को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने भारत को फिर से धमकी दी है। चीनी ने कहा उसने अभी तक सीमा विवाद मामले में नरमी दिखाई है लेकिन उसके सहने की भी सीमा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सुषमा के बयान पर चीन की धमकी, कहा-'हमारे बर्दाश्त करने की भी हद है'

सीमा विवाद पर चीन ने भारत को धमकाया (फाइल फोटो)

Advertisment

सीमा विवाद को लेकर पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने भारत को फिर से धमकी दी है। चीनी ने कहा उसने अभी तक सीमा विवाद मामले में नरमी दिखाई है लेकिन उसके सहने की भी सीमा है।

चीन ने कहा, 'सिक्किम सेक्टर में दोनों देशों के बीच जारी सैन्य गतिरोध के मामले में उसने अभी तक उदार और नरम रुख अपना रखा है लेकिन उसके बर्दाश्त करने की भी एक सीमा है।'

भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संसद में बयान के बाद गुरुवार देर रात चीनी विदेश मंत्री ने बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति के लिए आपसी रिश्तों का सौहार्द्रपूर्ण होना चाहिए।

डाकोला, फिलिस्तीन, पाकिस्तान सभी मुद्दों पर सुषमा स्वराज ने विपक्ष को चुन-चुन कर दिया जवाब

स्वराज ने पिछले महीने साफ कर दिया था कि सीमा विवाद के मामले में दोनों देशों के सेना हटाए जाने के बाद ही कोई बातचीत होगी। 

दोनों देशों के बीच 16 जून को इस विवाद की शुरुआत हुई थी, जब भूटान के पास के इलाके में भारतीय सैनिकों ने चीन को स़ड़क बनाने से रोक दिया था। भारत ने कहा कि चीन अपनी हरकत में इस इलाके में पहले से जारी यथास्थिति का उल्लंघन कर रहा है।

नई दिल्ली को लगता है कि इस इलाके में सड़क निर्माण से पूर्वोत्तर भारत के रणनीतिक इलाकों तक चीन की पहुंच आसान हो जाएगी। प्रवक्ता ने कहा, 'विवाद की शुरुआत से चीन ने नरमी दिखाई है। हमने भारत से इस मामले का रणनीतिक रुप से समाधान निकालने की पहल की है।

चीन की सेना ने अभी तक अपने को बर्दाश्त कर रखा है ताकि इस क्षेत्र में शांति और स्थायित्व को बनाए रखा जा सके।'

चीन ने कहा, 'नरमी का भी अपना सिद्धांत होता है और बर्दाश्त करने की भी सीमा होती है।' प्रवक्ता ने कहा कि भारत को किसी तरह के भुलावे में नहीं रहना चाहिए क्योंकि हमारी सेना हर लिहाज से देश की क्षेत्रीय अखंडता और सामरिक हितों की हिफाजत करने में सक्षम है।

गौरतलब है कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल इस मामले को लेकर चीन के एनएसए से मिल चुके हैं।

भारत की आपत्तियों को दरकिनार कर PoK में सिंधु नदी पर पाकिस्तान ने शुरू किया बांध निर्माण, चीन कर रहा है फंडिंग

HIGHLIGHTS

  • सीमा विवाद को लेकर जारी सैन्य गतिरोध के बीच चीन ने भारत को फिर से धमकी दी है
  • चीनी ने कहा उसने अभी तक सीमा विवाद मामले में नरमी दिखाई है लेकिन उसके सहने की भी सीमा है

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha rajya-sabha china Sushma Swaraj India China Sikkim stand off
Advertisment
Advertisment
Advertisment