Advertisment

Aadhaar के बिना अब ऐसे मिलेगा Sim कार्ड, SC के फैसले के बाद बदले नियम

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए साफ साफ कहा है कि माेबाइल कनेक्‍शन लेने समय अब लोगों को आधार देने की जरूरत नहीं है.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Aadhaar के बिना अब ऐसे मिलेगा Sim कार्ड, SC के फैसले के बाद बदले नियम

SIM card

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट (supreme court) ने आधार की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखते हुए साफ साफ कहा है कि माेबाइल कनेक्‍शन लेने समय अब लोगों को आधार देने की जरूरत नहीं है. इसके बाद अगर लोग बिना आधार के सिम कार्ड लेना चाहें तो उनको अन्‍य दस्‍तावेज देने होंगे. इस दस्‍तावेजों को दिए बिना अब नया मोबाइल कनेक्‍शन या सिम पोर्ट नहीं हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की पीठ ने बुधवार को इस संबंध में फैसला सुनायाा है.

इन डॉक्यूमैंट्स का कर सकते हैं प्रयोग
अगर, आप भी नया मोबाइल कनेक्शन लेना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है. नया मोबाइल कनेक्शन लेने के लिए आप आधार कार्ड के अलावा अन्य डॉक्यूमेंट्स का भी प्रयोग कर सकते हैं. अगर, आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप इससे नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं. इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड के जरिए भी आप नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं. पासपोर्ट और किसी सरकारी एजेंसी द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड के जरिए भी आप नया मोबाइल कनेक्शन ले सकते हैं.

और पढ़ें : PAN को Aadhaar से लिंक कराए बिना ITR नहीं होगा फाइल, SC ने किया जरूरी

कर सकते हैं शिकायत
अगर मोबाइल कनेक्‍शन लेने के दौरान सिम कार्ड बेचने वाला आपसे जबरन आधार कार्ड मांगे तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. पहले इसकी शिकायत मोबाइल कंपनी से करनी चाहिए. अगर कंपनी आपकी शिकायत पर ध्‍यान नहीं देती है तो आप को अपनी शिकायत भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) से कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Mobile Connections Voter ID card Aadhaar card mobile Sim card Driving license SIM Documents New Mobile Connection
Advertisment
Advertisment
Advertisment