Advertisment

सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर, जर्मनी पहुंचा दूसरे नंबर पर

सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे शक्तिशाली के रूप में घोषित किया गया है । सिंगापुर के पासपोर्ट ने 159 वीजा फ्री स्‍कोर के साथ सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर, जर्मनी पहुंचा दूसरे नंबर पर

सिंगापुर बना दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाला देश

Advertisment

सिंगापुर के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे शक्तिशाली के रूप में घोषित किया गया है । सिंगापुर के पासपोर्ट ने 159 वीजा फ्री स्‍कोर के साथ सूचकांक में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

वैश्विक वित्तीय सलाहकार फर्म आर्टोन कैपिटल द्वारा विकसित पासपोर्ट सूचकांक के मुताबिक, पहली बार किसी एशियाई देश के पासपोर्ट को सबसे ताकतवर पासपोर्ट का दर्जा मिला है।

इसके अनुसार, सिंगापुर पासपोर्ट होल्‍डर्स 173 देशों में वीजा फ्री एक्‍सेस का आनंद उठाते हैं। यह रैंकिंग हाल ही में पैराग्वे द्वारा सिंगापुर के पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा नियमों में ढील देने के बाद आई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में लापता भारतीय बच्ची के पिता को टेक्सास पुलिस ने किया गिरफ्तार

जर्मनी और स्वीडन क्रमशः 158 और 157 के स्कोर के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

अस्ट्रोन कैपिटल द्वारा विकसित पासपोर्ट इंडेक्स क्रॉस-बॉर्डर पहुंच राष्ट्रीय पासपोर्ट में शामिल हैं जो 'वीजा फ्री स्कोर' असाइन करके लाते हैं। पिछले दो सालों से जर्मनी टॉप पर रहा है, जो हाल में खिसककर दूसरे पायदान पर आ गया है।

पासपोर्ट सूचकांक के अनुसार टॉप 20 में कई अन्‍य एशियाई देशों ने भी जगह बनाई है। इनमें दक्षिण कोरिया, जापान और मलेशिया शामिल हैं। वहीं इंडेक्‍स के अनुसार, जब से डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति का पद संभालना है, अमेरिका की रैंकिंग की गिर गई है।

और पढ़ें: NPA के बोझ तले दबे सरकारी बैंकों के लिए 2 लाख करोड़ रुपये मंजूर

Source : News Nation Bureau

Germany Singapore Arton Capital
Advertisment
Advertisment