भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकड़ा 13 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर भारत (India) में कोविड-19 के करीब 49 हजार नए मरीज सामने आए हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 45,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. हालांकि शुक्रवार के मुकाबले आज यह संख्या घट गई है. शुक्रवार को 50 हजार के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जबकि शनिवार को 757 और मरीजों की कोरोना वायरस से मौत हो गई है इसी के साथ मृतकों की संख्या 31 हजार के पार जा पहुंची है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का वार- आपदा में भी गरीबों से मुनाफा कमा रही सरकार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 48,916 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यह नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,36,861 पर पहुंच गई है. जबकि एक दिन में 757 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 31,358 हो गई है. इसके अलावा भारत में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित 4,56,071 मरीज इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें: सोनिया ने नरसिम्हा राव को किया याद, पोते एनवी सुभाष बोले- कांग्रेस को क्यों लगे 16 साल
बीते 24 घंटों में जिन 757 लोगों की मौत हुई है उनमें से 278 की महाराष्ट्र, 108 की कर्नाटक, 88 की तमिलनाडु, 59 की उत्तर प्रदेश, 49 की आंध्र प्रदेश, 35 की पश्चिम बंगाल, 32 की दिल्ली, 26 की गुजरात, 14 की जम्मू कश्मीर, 11 की मध्य प्रदेश और आठ-आठ लोगों की राजस्थान और तेलंगाना में मौत हुई.
हालांकि राहत की बात यह है कि 8,49,431 लोग अब तक बीमारी से उबरे हैं. उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 24 जुलाई तक देशभर में कोरोना वायरस के 1,58,49,068 सेंपलों की जांच की गई है. जिनमें से रिकॉर्ड 4,20,898 सेपलों की जांच शुक्रवार को की गई.