भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 21 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में भारत में 861 मरीजों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में मास्क ना पहनने वाले 34000 लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई, वसूला इतना जुर्माना
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 मामले आने आए हैं. इसी के साथ कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21,53,010 पर पहुंच गई है. यह तीसरा दिन है, जब भारत में 1 दिन में 7000 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 861 लोगों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 43,379 हो गई है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में लापता सैनिक को लेकर ऑडियो क्लिप वायरल, आतंकियों ने किया यह दावा
फिलहाल देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,28,747 लोगों का इलाज चल रहा है. राहत की बात यह है कि देश में अब तक 14,80,884 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 8 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट कल किए गए.
Source : News Nation Bureau