भारत में कोरोना वायरस जबरदस्त कहर बरपा रहा है. इसका तक महामारी ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. देश में एक दिन के अंदर अब तक सबसे ज्यादा करीब 96 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा पढ़कर 44 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश में 11 सौ से अधिक मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. जिन्हें मिलाकर अब तक किस रोग से मरने वाले मरीजों की संख्या 75 हजार से ऊपर जा पहुंची है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के अब तक सर्वाधिक 95,735 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1172 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 44,65,864 हो गया है. जिनमें से देश में कोरोना वायरस के कारण 75062 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल भारत में इस वायरस के 919018 सक्रिय मरीज है.
राहत की बात यह है कि अब तक भारत में 3471784 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि इस देश में 9 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,29,756 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
Source : News Nation Bureau