सीताराम येचुरी एक बार फिर से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPIM) के महासचिव चुन लिए गए हैं। सीपीएम के 22 वें कांग्रेस पोलित ब्यूरो और सेंट्रल कमेटी के नए सदस्यों के चुनाव के बाद महाचसिव पद के लिए येचुरी के नाम की घोषणा की गई है।
सीपीएम ने यहां अपनी पार्टी कांग्रेस में 95 सदस्यीय केंद्रीय समिति भी चुनी। सीपीएम पार्टी की बैठक और यह चुनाव हैदराबाद में हुआ था।
महासचिव पद की दौड़ में येचुरी के अलावा वृंदा करात भी शामिल थीं लेकिन सीपीएम ने सीताराम येचुरी को एक और कार्यकाल देने का फैसला लिया।
इससे पहले सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 को प्रकाश करात की जगह पार्टी के महासचिव चुने गए थे। उनका यह कार्यकाल इस महीने पूरा हो गया था।
और पढ़ें: 12 साल से कम्र उम्र की बच्ची से रेप पर होगी फांसी, मोदी सरकार ने दी अध्यादेश को मंजूरी
सीपीएम में येचुरी उदारवादी सोच रखने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं। हालांकि देश में सीपीएम की हालत बेहद खराब है और सिर्फ एक दक्षिणी राज्य केरल में ही उनकी सरकार है।
और पढ़ें: पीएम मोदी ने लोकसेवकों से कहा- 'नए भारत' के लिए खुद को करें समर्पित
Source : News Nation Bureau