Advertisment

रुपाणी कैबिनेट में 6 पटेल, एक महिला और पांच OBC नेता को मिली जगह

गुजरात में विजय रुपाणी की सरकार में 20 मंत्रियों को जगह दी गई है और इनमें छह सीटें पटेल समुदाय के खाते में गई हैं वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट में एक महिला मंत्री को जगह दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
रुपाणी कैबिनेट में 6 पटेल, एक महिला और पांच OBC नेता को मिली जगह

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात में विजय रुपाणी की सरकार में 20 मंत्रियों को जगह दी गई है और इनमें छह सीटें पटेल समुदाय के खाते में गई हैं वहीं मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट में एक महिला मंत्री को जगह दी है।

पाटीदार मंत्रियों में भारतीय जनता पार्टी के गुजरात ईकाई के पूर्व प्रेसिडेंट रणछोड़भाई चनाभाई फाल्दू, कौशिक पटेल और राज्य मंत्री किशोर कनानी शामिल हैं।

वहीं महिला मंत्री के तौर पर विभावरीबेन दवे को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। दवे लगातार तीन बार से विधायक रही हैं।

इसके अलावा रुपाणी के मंत्रिमंडल ने पांच ओबीसी, तीन एससी, तीन क्षत्रिय और एक एसटी नेता को जगह मिली है।

रुपाणी ने 10 कैबिनेट मंत्री और 10 राज्य मंत्री के साथ आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। गांधीनगर में हुए इस शपथग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के प्रेसिडेंट अमित शाह मौजूद रहे।

और पढ़ें: गुजरात में दूसरी बार 'रुपाणी राज' शुरू, लगातार छठी बार BJP की सरकार

गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी से नाराज चल रहे पटेलों को सत्ता में आने पर आरक्षण देने का वादा किया था। कांग्रेस को पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल का भी समर्थन मिला था।

राज्य विधानसभा चुनाव में पटेलों का वोट कांग्रेस और बीजेपी में बंटा, हालांकि बीजेपी राज्य में लगातार छठी बार सरकार बनाने में सफल रही। 182 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी को इस बार महज 99 सीटें ही मिल पाई हैं।

और पढ़ें: पाक में जाधव की पत्नी की चूड़िंयां और बिंदी उतरवाना बेइज्जती: भारत

HIGHLIGHTS

  • गुजरात के रुपाणी मंत्रिमंडल में छह पटेलों को मिली जगह
  • मंगलवार को विजय रुपाणी ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Source : News Nation Bureau

Woman Vijay Rupani Patidar Gujarat govt. Rupani Cabinet
Advertisment
Advertisment