वंदेभारत एक्सप्रेस यात्रियों को काफी पसंद किया जा रहा है. यहीं कारण है कि भारतीय रेलवे अब तक 35 वंदेभारत एक्सप्रेस को ट्रैक पर उतारी जा चुकी हैं. ऐसे में लगातार वंदेभारत ट्रेनों का निर्माणकार्य हो रहा है. इससे अधिक से अधिक यात्री इस शानदार ट्रेन से सफर का आनंद ले सकेंगे. अभी तक वंदेभारत में सिर्फ बैठने की व्यवस्था भी की जाती है. लेकिन आने वाले समय में लोग स्लीपर वंदेभारत का आनंद भी उठा सकेंगे. भारतीय रेलवे ने स्लीपर वंदेभारत को ट्रैक पर उतारने की पूरी तैयारी कर ली है. इसकी डेडलाइन भी तय हो चुकी है. रेल मंत्रालय के अनुसार, जल्द ही तय समय पर स्लीपर वंदेभारत सफर का आनंद उठाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हड़कंप, 36 घंटे में 31 की मौत, जानें क्या हैं कारण
रेल मंत्रालय के अनुसार, अगले साल मार्च 2024 तक यह ट्रेन ट्रैक पर होगी. पहली स्लीपर वंदेभारत चेन्नई को मिलने वाली है. दिल्ली व अन्य प्रीमियम ट्रेनों से इसका स्लीपर कोच थोड़ा अलग होने वाला है. इसमें प्रत्येक कोच में चार के बाजए तीन टॉयलेट होंगे. इसके साथ एक मिनी पेंट्री भी होगी. वंदेभारत ट्रेन के स्लीपर में कुल 823 बर्थ होनी है. स्टाफ के लिए 34 बर्थ मिलने वाली है. स्लीपर वंदेभारत का प्रोटो टाइप दिसंबर 2023 तक तैयार हो जाएगा.
वंदे भारत एक्सप्रेस की क्या है खासियत
नई वंदे भारत एक्सप्रेस हल्की है और मात्र 52 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार को पकड़ सकती है. यहां पर वंदे भारत ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकुलित हैं. इसमें स्वचालित दरवाजे हैं. वंदे भारत ट्रेन के चेयर को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है. ट्रेन में जीपीएस आधारित इंफॉर्मेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यू टॉयलेट हैं. इसमें पावर बैकअप की खास व्यवस्था होगी. इसमें पुशन बटन के साथ स्टॉप की सुविधा भी होगी. आपात स्थिति में इसे बटन दबाकर रोका जा सकता है.
Source : News Nation Bureau