नए मामलों में थोड़ी कमी, एक दिन में 3.20 लाख केस, 2764 लोगों ने तोड़ा दम 

Corona Update: देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले आए हैं. वहीं इस दौरान 2764 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा. राहत की बात यह भी है कि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
covid

नए मामलों में थोड़ी कमी, एक दिन में 3.20 लाख केस, 2764 लोगों की मौत( Photo Credit : IANS)

Advertisment

देश में कोरोना की लहर रुकने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के मामलों में सोमवार को थोड़ी गिरावट जरूर आई लेकिन कुल मामले अभी भी तीन लाख के पार हैं. रविवार को कुल मामले साढ़े तीन लाख के पार जाने के बाद सोमवार को थोड़ी राहत जरूर सामने आई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले आए हैं. वहीं इस दौरान 2764 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा. राहत की बात यह भी है कि देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली. पिछले कई दिनों से लगातार 60 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद सोमवार को 48 हजार नए मामले सामने आए. 

यह भी पढ़ेंः कोरोना पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, केंद्र को दाखिल करना है जवाब

ठीक होने की दर घटकर 82.6 फीसदी हुई
कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 82.6 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,96,640 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के 48,700 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान राज्य में 524 मरीजों की जान भी गई है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.5 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी दर 82.92 प्रतिशत है. राज्य में अबतक 36,01,796 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. सूबे में फिलहाल 39,78,420 लोग होम क्वारंटीन में हैं, जबकि 30398 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन में हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 6,74,770 है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 380 मौतें, संक्रमण दर बढ़कर 35 फीसदी हुई

दिल्ली में रिकॉर्ड मौतें
दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 35 फीसदी से अधिक हो गई है. इसके साथ ही बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना से रिकॉर्ड 380 व्यक्तियों की मौत हुई है. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान करीब 57 हजार कोरोना टेस्ट किए गए. दिल्ली में पहले एक लाख से अधिक कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे थे. अब टेस्ट आधे किए जाने के बावजूद 35 फीसदी से अधिक वयक्ति कोरोना पॉजिटिविटी पाए गए हैं. दिल्ली में बीते 4 दिनों में कोरोना से 1435 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. बीते 3 दिन से दिल्ली में कोरोना के कारण प्रतिदिन लगभग साढ़े तीन सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो रही थी. 

corona-virus corona-update corona-cases COVID
Advertisment
Advertisment
Advertisment