पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा (political violence in west bengal) को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने ममता बनर्जी सरकार (mamta banerjee government) को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने कहा कि राज्य ने चुनाव के बाद की हिंसा से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. इससे पहले हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर यह आरोप लगाया था कि राज्य सरकार चुनाव के बाद की हिंसा के कारण लोगों की पीड़ा के प्रति निष्क्रिय और उदासीन बनी हुई है. हाईकोर्ट की इस प्रतिक्रिया के बाद पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गया है.
Is common man safe in their state when Union Ministers' car was stone pelted by people. I would like to question people who call themselves human right activists, why didn't they held any procession in front of Press Club for women who were raped: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/DXRfmjSe5S
— ANI (@ANI) June 21, 2021
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने शरद पवार से की मुलाकात, सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गरम
क्या पश्चिम बंगाल में आम आदमी में सुरक्षित हैं?
सोमवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या पश्चिम बंगाल में आम आदमी में सुरक्षित हैं? वो भी जब केंद्रीय मंत्रियों की कार पर लोगों ने पथराव किया हो. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से सवाल करना चाहूंगी जो खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता कहते हैं, उन्होंने प्रेस क्लब के सामने बलात्कार की शिकार महिलाओं के लिए जुलूस क्यों नहीं निकाला. स्मृति ने कहा कि महिलाओं को उनके घरों से निकाल दिया जाता है और खुलेआम बलात्कार किया जाता है, चाहे वह दलित हो या आदिवासी महिला. एक 60 वर्षीय महिला ने तो देश की सर्वोच्च अदालत को बताया कि उसके 6 साल के पोते के सामने उसका केवल इसलिए बलात्कार किया गया क्योंकि वह एक भाजपा कार्यकर्ता थी.
#WATCH | Probably for the first time in our democracy, I'm seeing a CM witnessing people being murdered because they didn't vote for her party...Pahle to unke (Mamata Banerjee) haath khoon se sane hue the, ab daaman par bhi mahila ke atyachar ke daag hain: Union Min Smiriti Irani pic.twitter.com/XZ2p42C3uQ
— ANI (@ANI) June 21, 2021
यह भी पढ़ें: पहलवान द ग्रेट खली की मां का निधन, लुधियाना के हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस
'मैं अदालत का आभार व्यक्त करता हूं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं अदालत का आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि इससे उन लोगों में विश्वास जागेगा, जिन्हें परेशान किया गया, हत्या की गई और जिन महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया, उन्हें न्याय मिलेगा. स्मृति ने आगे कहा कि मैं अपने लोकतंत्र में पहली बार देख रही हूं कि सीएम लोगों को मरते हुए देख रहे हैं क्योंकि उन्होंने उन्हें वोट नहीं दिया.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गया है
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या पश्चिम बंगाल में आम आदमी में सुरक्षित हैं?
- स्मृति ने कहा कि बंगाल में महिलाओं के साथ खुलेआम बलात्कार किया जाता है