लोकसभा में स्मृति ईरानी की धमक बढ़ी है. उन्हें पहली पंक्ति में जगह मिली है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दूसरी पंक्ति में बैठना होगा. गृह मंत्री अमित शाह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी पहली पंक्ति में सीट मिली है. ये दोनों नेता पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को पहली पंक्ति में डीएमके नेता टीआर बालू के साथ बैठना होगा. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह को भी पहली पंक्ति में जगह मिल गई है. पहली पंक्ति में पहली सीट पीएम नरेंद्र मोदी की होगी. उनके ठीक बगल में राजनाथ सिंह, फिर अमित शाह व नितिन गडकरी की सीटें तय की गई हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू
बुधवार को स्पीकर ओम बिरला ने सीटों का आवंटन कर दिया. केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, नरेन्द्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा और अरविंद सावंत को भी आगे की कतार में सीटें मिली हैं. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी अगली कतार में सदन में जगह मिली है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पहली पंक्ति में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को भी स्थान दिया जाएगा, पर सरकार ने साफ कर दिया है कि पहली पंक्ति में कांग्रेस को सिर्फ दो जगह दी जाएंगी.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष न होने के कारण पहली पंक्ति में जगह न देने का हवाला दिया गया है. बता दें कि संख्या बल से तय होता है कि किस पार्टी को पहली पंक्ति में कितनी सीटें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें : बिना अध्यक्ष के चल रही कांग्रेस में ताकतवर बनकर उभरे ये नेता
हालांकि कांग्रेस ने बाद में यह बात कही थी कि सत्ता पक्ष से राहुल गांधी के लिए लोकसभा में पहली पंक्ति की सीट की मांग नहीं की गई थी. लोकसभा में पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘न तो राहुल जी और न ही कांग्रेस ने लोकसभा में पहली पंक्ति में सीट के लिए सरकार से कोई मांग की है.'
HIGHLIGHTS
- पीएम नरेंद्र मोदी को पहली तो राहुल गांधी को मिली 467वीं सीट
- द्रमुक नेता टीआर बालू के साथ बैठेंगी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी
- कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पहली पंक्ति में बैठेंगे
Source : News Nation Bureau