Elvish Yadav: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के पहले विजेता रहे एल्विश यादव (Bigg Boss OTT winner Elvish Yadav) की गिरफ्तारी हो सकती है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के उपयोग को लेकर एफआईआर दर्ज की है. दरअसल रेव पार्टी में सांप के जहर सप्लाई को लेकर पकड़े गए आरोपियों की ओर से एल्विश यादव का नाम सामने आया है. आपको बता दें कि पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी कर 5 लोगों को पकड़ा है. उनके पास से 5 कोबरा समेत कुल 9 सांप बरामद किए गए. पुलिस ने पार्टी वाली जगह से स्नेक वेनम, पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमहा सांप, एक घोड़ा पछाड़ सांप को बरामद किया.
एल्विश ने पोस्ट किया वीडियो
एल्विश यादव ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी. एल्विश यादव नशीले पदार्थ के व्यापार शामिल हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भी चीजें चल रही हैं. ये सब फेक हैं और मेरा इससे किसी तरह का कोई लेनादेना नहीं है. एल्विश ने आगे कहा कि मुझे लेकर जो भी बाते हो रही हैं, इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. मेरा नाम खराब न किया जाए. मैं पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने को तैयार हूं. मैं यूपी पुलिस और माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रार्थना है कि इस चीज में अगर 1 प्रतिशत भी उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो मैं इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. एल्विश ने कहा कि बिना किसी सबूत के नाम खराब करने की कोशिश न हो. उनका इस मामले से किसी तरह का कोई वास्ता नहीं है.
एल्विश के बारे में क्या पता लगा
गिरफ्तार लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने Big Boss ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम लिया है. आरोपियों ने बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में सांप की सप्लाई होती थी. ऐसे में अब पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. यह मामला वन्य जीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, दो दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
एल्विश यादव की गिरफ्तारी संभव
PFA (People for Animals) की शिकायत पर ड्रग्स डिपार्टमेंट, वन विभाग और नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम ने ये छापेमारी की थी. इसमें कई अहम जानकारियां मिली हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मिले सांपों की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है. ऐसे में कई धाराएं लगाई गई हैं. ये गैर जमानती हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर एल्विश यादव के खिलाफ पुख्ता सबूत सामने आते हैं तो गिरफ्तारी हो सकती है.
पांच को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है इस मामले का खुलासा एक मुखबिर ने किया. मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने का प्लान बनाया. शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को दी. इसके बाद दो नवंबर को आरोपी सेवरोन बैंक्वेट हॉल में सांप लेकर पहुंचे. यहां पर रेड मारकर वन विभाग की टीम ने पुलिस की सहायता से सभी को पकड़ा. पुलिस ने अभी पांच लोगों को पकड़ा है. पुलिस के हत्थे जो पांच लोग लगे हैं, उनकी पहचान दिल्ली के राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के रूप में सामने आई है.
Source : News Nation Bureau