कुछ ही घंटों के इंतज़ार के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम सबके सामने आ जाएंगे. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिज़ोरम में वोटों की गिनती लगातार जारी है. राजस्थान में कांग्रेस आगे चल रही है, तो वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. सरकार बनाने की बात की जाए तो तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनना तय है, तो वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और मिज़ोरम में बीजेपी की सहयोगी पार्टी एमएनएफ पार्टी बना रही है.
चुनाव के नतीज़ों को देखते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स भी पूरे तन-मन से तमाम प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय हो गए हैं. अपने ही राज्यों में बुरी तरह से पिछड़ने वाली बीजेपी पर लोग तरह-तरह के तंज कस रहे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सत्ता चला रही बीजेपी का कांग्रेस ने इन चुनावों में बहुत ही बुरा हाल कर दिया है.
नतीजों में पीछे चल रही बीजेपी का सोशल मीडिया यूज़र्स अलग-अलग एंगल्स से मज़े ले रहे हैं. जहां कुछ लोग राहुल गांधी का मंदिर जाना सफल बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग पिछड़ती बीजेपी के पीछे योगी आदित्यनाथ द्वारा बजरंग बली की जाति पर की गई टिप्पणी को मुख्य वजह बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि आज मंगलवार है और आज बजरंग बली का दिन है.. लिहाज़ा वे आज अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. बताते चलें कि राजस्थान के अलवर में एक रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजरंग बली को वनवासी, वंचित और दलित बताया था.
Source : News Nation Bureau