विधायकों की खरीद फरोख्त के जरिए राजस्थान (Rajasthan) की चुनी हुई कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश के आरोपों की जांच कर रही स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. एसओजी (SOG) द्वारा ऑडियो क्लिप मामले में कांग्रेस व्हीप महेश जोशी की शिकायत के आधार पर शेखावत के अलावा कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Crisis Live: हाई कोर्ट में महेश जोशी की याचिका पर शुरू हुई सुनवाई
राजस्थान में जारी राजनीतिक घटनाक्रम के बीच मीडिया में वायरल हुए ऑडियो में बातचीत कर रहे लोगों के बारे में कांग्रेस ने दावा किया है कि यह आवाज कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह शेखावत और बीजेपी नेता संजय जैन की है, जिनमें कथित तौर पर विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में चर्चा हो रही है. कांग्रेस ने इस टेप का हवाला देते हुए मंत्री शेखावत को बर्खास्त करने और उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक अशोक राठौड़ के अनुसार, विधायकों की खरीद फरोख्त और सोशल मीडिया में वायरल हुए कथित ऑडियो की जांच के लिए आईपीसी की धारा 124 ए तथा 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं.
यह भी पढ़ें: आज UN में प्रधानमंत्री मोदी देंगे भाषण, कई मायनों में अहम
हालांकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस को आरोपों को खारिज किा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जिस कथित ऑडियो के हवाले से उनके ऊपर आरोप लगा रही है, उसमें उनकी आवाज ही नहीं है. उन्होंने कहा है कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं. शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा, 'ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. मैं हर जांच के लिए तैयार हूं.' इससे पहले राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि कांग्रेस अपने घर की फिक्र करने के बजाय बीजेपी और केंद्रीय मंत्रियों पर आरोप लगा रही है. पूनियां के अनुसार, महामारी के बीच राज्य सरकार एक बार फिर रिजॉर्ट में बंद है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.