भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच सोहेल महमूद भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त बनाए गए हैं। महमूद साल 1985 बैच के पाकिस्तान विदेश सेवा के अधिकारी हैं। उच्चायुक्त बनने के बाद सोहेल महमूद पर सबड़ी बड़ी जिम्मेदारी दोनों देशों के बीच उपजे तनाव को कम करने की होगी।
सोहेल महमूद ने साल 1985 में पाकिस्तान विदेश सेवा ज्वॉइन की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बनते-बिगड़ते रिश्तों में सोहेल ने अभी तक कोई भूमिका नहीं निभाई है। सोहेल को हिन्दी, इंग्लिश के अलावा तुर्की भाषा की बेहद अच्छी जानकारी है। महमूद अमेरिका में भी पाकिस्तान के लिए काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: भारत को बड़ी सफलता, अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया
ऐसा माना जाता है कि भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित की भूमिका से पाकिस्तान की सरकार खुश नहीं थी। अलगाववादी और हुर्रियत नेताओं से बासित की मुलाकात का भारत सरकार कई बार विरोध भी किया था। बासित को पूर्व सेना प्रमुख राहिल शरीफ का भी करीबी माना जाता था। अब्दुल बासित ने अपने रिटायरमेंट के पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
ये भी पढ़ें: क्या ऑक्सीजन की कमी से ही हुई थी गोरखपुर में बच्चों की मौत? DM ने सौंपी रिपोर्ट
HIGHLIGHTS
- सोहेल महमूद बने भारत में पाकिस्तान के नए उच्चायुक्त
- साल 1985 बैच के पाकिस्तान विदेश सेवा के अधिकार हैं महमूद
Source : News Nation Bureau