Solar Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो को चंद्रयान-3 23 अगस्त को चांद की सतह पर लैंड करने वाला है. इसी बीच इसरो अपने सूर्ययान मिशन पर भी तेजी से काम कर रहा है. जो लगभग तैयार हो चुका है. सूर्य का अध्ययन करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी आदित्य एल-1 (Aditya L1) मिशन को लॉन्च करने जा रही है. जिसकी कुछ तस्वीरें खुद इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है. आदित्य एल-1 के जरिए इसरो सूर्य मंडल की परत फोटोस्फीयर और क्रोमोस्फीयर का अध्ययन करेगा. इसके अलावा सूर्य से निकलने वाले विस्फोटक कणों पर भी इसरो शोध करेगा.
ये भी पढ़ें: Himachal: शिमला में भूस्खलन से ढहा शिव मंदिर, कई श्रद्धालु दबे, 9 शव बरामद
श्रीहरिकोटा पहुंचा आदित्य एल- 1
इसरो ने सोमवार (14 अगस्त) को PSLV-C57/Aditya-L1 Mission का अपडेट दिया. इसके साथ ही इसरो ने इसकी कई तस्वीरें भी शेयर की. साथ ही इसरो ने बताया कि सैटलाइट श्रीहरिकोटा पहुंच गया है. जहां से इसे लॉन्च किया जाएगा.
PSLV-C57/Aditya-L1 Mission:
Aditya-L1, the first space-based Indian observatory to study the Sun ☀️, is getting ready for the launch.
The satellite realised at the U R Rao Satellite Centre (URSC), Bengaluru has arrived at SDSC-SHAR, Sriharikota.
More pics… pic.twitter.com/JSJiOBSHp1
— ISRO (@isro) August 14, 2023
इस तरह का दुनिया का पहला मिशन है सूर्ययान
बता दें कि दुनियाभर के देश अब तक चंद्रमा और मंगलग्रह पर तो अपने मिशन भेज चुके हैं, साथ ही अमेरिका, जर्मनी और यूरोपियन स्पेश एजेंसी कुल 22 सूर्य मिशन भेज चुकी हैं लेकिन इसरो का ये सूर्य मिशन अपने आप में अलग है. इससे पहले सूर्य को लेकर अब तक किसी ने ऐसा मिशन नहीं चलाया. इसलिए ये अपने आप में गर्व करने वाली बात है. इसरो आदित्य L1 मिशन को इसी साल लॉन्च कर सकता है. जिसे पीएसएलवी एक्सएल (PSLV XL) रॉकेट की मदद से लॉन्च किया जाएगा. इसरो के इस मिशन की अवधि 5 साल की होगी. आदित्य एल-1 को पृथ्वी से 1.5 मिलियन किमी पर कक्षा में स्थापित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 Updates: चंद्रयान-3 के लिए अहम है आज का दिन, जानें क्यों ISRO की टिकी नजर
इसरो को उम्मीद है कि आदित्य एल-1 इसी महीने के आखिर में या फिर अगले महीने यानी सितंबर की पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि सबसे पहले नासा ने सूर्य मिशन पायोनियर-5 (Pioneer-5) को अंतरिक्ष में भेजा था. ये मिनशन साल 1960 में सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा गया. इसके बाद 1974 में जर्मनी ने भी अपना पहला सूर्य मिशन भेजा जिसे नासा के साथ मिलकर भेजा गया था.
HIGHLIGHTS
- चंद्रयान के बाद सूर्ययान भेजेगा इसरो
- इसरो ने शेयर की आदित्य एल-1 की तस्वीरें
- सूर्य पर शोध करने जाएगा Aditya L1
Source : News Nation Bureau