Advertisment

जानें, जवान की बेरहमी से हत्या के अलावा पिछले 24 घंटे में पाक ने किस हरकत को दिया अंजाम

जानें पिछले 24 घंटे में सीमा से लेकर राजधानी दिल्ली तक क्या-क्या गतिविधियां हुई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जानें, जवान की बेरहमी से हत्या के अलावा पिछले 24 घंटे में पाक ने किस हरकत को दिया अंजाम
Advertisment

जब देश 'दिवाली' का जश्न मना रहा है तो उसी समय पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ रची गई साजिश को अंजाम दे रहा है। पाक आर्मी की दरिंदगी ने शुक्रवार को एक जवान की जिंदगी लील ली। उसके शव को क्षत-विक्षत कर दिया। वहीं शनिवार सुबह खबर आई की पाक आर्मी के सीजफायर उल्लंघन में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान शहीद हो गए।

दरअसल जब भारत ने जम्मू-कश्मीर के उरी में 19 जवानों को खोया तो उसका बदला PoK में सर्जिकल स्ट्राइक से लिया। लेकिन उसके बाद भी वह नहीं माना। देखें पिछले 24 घंटे में सीमा से लेकर राजधानी दिल्ली तक क्या-क्या गतिविधियां हुई।

# अक्टूबर 28, 12pm: आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह ने हिमाचल प्रदेश स्थित भारत-चीन सीमा पर तैयारियों का जायज़ा लिया।

# अक्टूबर 28, 2pm: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को रामरपरा में गिरफ्तार किया, उसके पास से हथियार बरामद हुए।

# अक्टूबर 28,: पाकिस्तान ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और सीज़फायर उल्लंघन की शिकायत की।
# अक्टूबर 28, 2.30 pm: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ककी तरफ से की गई गोलाबारी के बाद बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में 17 पाकिस्तानी रेंजर्स मारे गए।

# अक्टूबर 28, 7pm: आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड से हमलला किया।

# अक्टूबर 28, 8pm: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान अपनी ज़मीन को भारत के खिलाफ की जा रही गतिविधियों के लिये इस्तेमाल कर रहा है।

# अक्टूबर 28, 9pm: लागातार हो रही गोलाबारी से बचने के लिये साबां सेक्टर स्थित गांव वाले सुरक्षित जगह चले गए।

# अक्टूबर 28, 9pm: पुलवामा जिले में आतंकी हमले में घायल महिला की मौत।

# अक्टूबर 28, 9pm: माछिल सेक्टर में एलओसी के पास हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

# अक्टूबर 28, 9pm: पीओके में भागने से पहले आतंकियों ने भारतीय सेना के एक जवान के शव को क्षत-विक्षत किया।

# अक्टूबर 29, 9am: आरएसपुरा और कठुआ में अंतरराष्ट्रीय पाक रेंजर्स ने सीज़फायर का उल्लंघन किया।

# अक्टूबर 29, 10am: एलओसी के पास माछिल सेक्टर मे सीज़फायर उल्लंघन में बीएसएफ का एक जवान शहीद।

# अक्टूबर 29,7am: जम्मू-कश्मीर में हालात को देखते हुए सीआीपीएफ ने चेक प्वाइंट्स की संख्या बढ़ाई।

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने की दिवाली पर खलल डालने की कोशिश
  • पिछले 24 घंटे में 2 भारतीय जवान शहीद
  • जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवान ने पाकिस्तान को पहुंचाया भारी नुकसान

Source : News Nation Bureau

pakistan kashmir Indian Soldier Soldier mutilated
Advertisment
Advertisment
Advertisment