Advertisment

सियाचिन की ठंड में सैनिक हथोड़े से तोड़ते हैं अंडे, देखें Video

सियाचिन में जीवन कितना कठिन है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां तैनात सैनिकों ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अंडों को हथौड़े से तोड़ते नजर आ रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
सियाचिन की ठंड में सैनिक हथोड़े से तोड़ते हैं अंडे, देखें Video

हथौड़े ने अंडे तोड़ते सैनिक (फोटो:IANS)

Advertisment

सियाचिन में जीवन कितना कठिन है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहां तैनात सैनिकों ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अंडों को हथौड़े से तोड़ते नजर आ रहे हैं. सियाचिन में तापमान शून्य से नीचे 40 डिग्री से लेकर शून्य से नीचे 70 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस बात की झलक देखी जा सकती है कि दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध के मैदान में सैनिकों को हर रोज कितनी मुश्किलों का सामना करना होता है.

वीडियो में तीन सैनिकों को फल जूस के खुले टेट्रा पैक को तोड़ते देखा जा सकता है, और उसे तोड़ने के बाद भी बर्फ ही निकलती है.

उसके बाद वे बताते हैं कि जूस पीने के लिए उन्हें उसे उबालना पड़ता है. वीडियो से यह भी पता चलता है कि यदि आप सियाचिन में हैं तो तोड़ना आम बात है. सैनिक बताते हैं कि उन्हें अंडे तोड़ने के लिए हथौड़े की जरूरत पड़ती है.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने मालदीव के संसद में आतंकवाद को लेकर पाक और चीन पर साधा निशाना, पानी अब सिर से ऊपर निकल गया है

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'हमारे सैनिक सियाचिन में कितने कठिन मौसम का सामना करते हैं. इसे तथाकथित लिबरलों और सेकुलरों को भेजें, जो भारतीय सेना का मनोबल गिराने का कोई मौका नहीं छोड़ते.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हे भगवान यह बहुत दुखद है..हमारे बहादुर और क्षमतावान सियाचिन के सैनिकों को सलाम. इन जांबाजों का जीवन इतना कठिन है.'

HIGHLIGHTS

  • सियाचिन में सैनिकों की जिंदगी बेहद ही कठिन
  • यहां अंडे और टमाटर बर्फ में जाते हैं जम, हथौड़े से तोड़ा जाता है
  • सैनिकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट 

Source : IANS

indian-army glacier Siachen Glacier Siachen Soldiers
Advertisment
Advertisment
Advertisment