दिल्ली में भयंकर स्मॉग की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना भी मुश्किल हो चुका है। दिल्ली की जहरीली हवा से बचने के लिए अगले कुछ दिनों में हालात में सुधार की संभावना कम देखते हुए दिल्ली सरकार को 3 दिनों के लिए स्कूल बंद करने पड़े हैं और 5 दिन के बिल्डिंग के कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है। पर इस मौके पर सरकार को सिंगापुर से कुछ सीख लेने की जरुरत है ताकि लोगों को हो रही समस्या से बचाया जा सके।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल बंद...कंस्ट्रक्शन-जेनरेटर पर रोक, कृत्रिम बारिश पर होगा विचार
स्मॉग की चादर ओढ़े हुए दिल्ली की तरह ही सिंगापुर 2013 भी इसी भयंकर मुसीबत से गुजरा था। जिसके लिए देश की नेशनल इनवॉयरमेंट एजेंसी और एजुकेशन व मैनपॉवर मंत्रालयों ने एक साथ मिलकर स्कूलों और कंपनी के लिए विशेष गाइडलाइन बनायी। जिसके साथ मास्क देने और एयर प्यूरिफायर को लगाने को भी आवश्यक किया गया। सिंगापुर ने पॉल्यूशन स्टैंडर्ड इनडेक्स(PSI) जो कि भारतीय नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की तरह ही काम करती है, उसकी तरफ से धुंध से लोगों को बचाने के लिए जारी की गई थी।
कंपनियों के लिए तैयारी गाइडलाइन
100 PSI(अच्छी/ औसत दर्जे की) : धुंध के खिलाफ छोटे-छोटे उपाय की आवश्यकता।
101-200 PSI(अस्वस्थ): जॉब रोटेशन,घर पर रहना चाहिए, पानी की पर्याप्त मात्रा जैसे मैकेनिकल उपाय कर सकते हैं।
201-300 PSI(अत्यधिक अस्वस्थ): जॉब रोटेशन करें, घर पर ही रहें, अगर घर के बाहर जाना अत्यधिक आवश्यक है तो कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध कराये जाने चाहिए।
300 से अधिक PSI(बेहद खतरनाक): जॉब प्लेस कहीं और शिफ्ट करना चाहिए, घर से बाहर जाने की अधिकता को बेहद कम करें, अनावश्यक नौकरी को टाल सकते हैं या रेगुलर ब्रेक ले सकते हैं। अतिआवश्यक कार्य के लिए बाहर जाने पर मास्क लेना अत्यधिक जरूरी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: अब वैक्यूम क्लीनर से होगी सड़कों की सफाई
स्कूलों के लिए तैयारी गाइडलाइन
100 PSI(अच्छी): समान्य गतिविधि
101-200 PSI(अस्वस्थ): आउटडोर कार्य को कम करें, जो स्टूडेंट फेफड़ें या दिल की बीमारी से पीड़ित है उन्हें आउटडोर परिश्रम की मनाही, छात्रों और कर्मचारियों को जो बीमार हैं उन्हें साफ हवा के साथ वातानुकूलित कमरे में स्थानांतरित करने से पहले ध्यान दिया जाए।
201-300 PSI(अत्यधिक अस्वस्थ): कम से कम आउटडोर गतिविधि, वह स्टूडेंट जो बीमार हैं या फिर पहले से ही फेफड़े और दिल की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें आउटडोर कार्य करने की बिल्कुल मनाही, स्टूडेंट को सिर्फ साफ हवा वाले कमरे में रहने की सलाह,छात्रों और कर्मचारियों को जो बीमार हैं उन्हें साफ हवा के साथ वातानुकूलित कमरे में स्थानांतरित करने से पहले ध्यान दिया जाए।
300 से अधिक PSI(बेहद खतरनाक) बाहरी गतिविधियों की मनाही,छात्रों और कर्मचारियों को जो बीमार हैं उन्हें साफ हवा के साथ वातानुकूलित कमरे में स्थानांतरित करने से पहले वे ध्यान दिया जाए। साथ में किसी भी स्टूडेंट को शुद्ध हवा के साथ ही इंडोर में रखा जाए।
Source : News Nation Bureau