राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा (Rekha sharma)का अकाउंट हैक हो गया है. उनके अकाउंट पर पीएम मोदी के खिलाफ ट्वीट किया गया है. रेखा शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसकी शिकायत करेंगी.
रेखा शर्मा ने ट्वीट करके बताया, 'किसी ने मेरा अकाउंट हैक किया और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्वीट कर दिया. जब मैं फ्लाइट में थी तब यह ट्वीट किया गया. कितने शरारती लोग हैं. महाराष्ट्र से आ रही हूं और समझ सकती हूं कि ऐसे क्यों हुआ.'
उन्होंने आगे कहा कि मैं इसकी शिकायत करने जा रही हूं. TwitterIndia उस तक पहुंच जाएगा जिसने मेरा अकाउंट हैक किया. मैं अपराधी को छोड़ने वाली नहीं हूं.
इसे भी पढ़ें:देश के नाम संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया- कब आएगी कोरोना की वैक्सीन!
इससे पहले रेखा शर्मा ने पीएम मोदी के संबोधन का अंश ट्वीट किया. पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन भले ही खत्म हो गया है वायरस नहीं. त्योहार का सीजन आ रहा है और कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए दिखाई दे रहे हैं. आपकी लापरवाही आपके लिए और आपके परिवार के घातक साबित हो सकते हैं. इसलिए दो गज की दूरी और मास्क जरूर पहनें. हाथ धोये. याद रहिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.
Source : News Nation Bureau