Advertisment

IIT बॉम्बे का फरमान, नॉन वेज खाने वाले छात्र अलग रखें थाली, छात्रों ने जताया विरोध

इंडियन इं‍स्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे के खाने को लेकर एक फरमान पर विवाद शुरू हो गया है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
IIT बॉम्बे का फरमान, नॉन वेज खाने वाले छात्र अलग रखें थाली, छात्रों ने जताया विरोध
Advertisment

इंडियन इं‍स्टीट्‍यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) बॉम्बे के खाने को लेकर एक फरमान पर विवाद शुरू हो गया है। आईआईटी हॉस्टल की मेस काउंसिल ने छात्रों से कहा है कि जो छात्र नॉन वेज (मांसाहारी) खाते हैं वो अपनी थाली अलग रखें।

मेस काउंसिल ने इस फैसले के पीछे दलील दी है कि कुछ शाकाहारी (वेजिटेरियन) छात्रों ने दोनों तरह की थाली के मिलने की शिकायत की थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन के फैसले के बाद कई छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

12 जनवरी को छात्रों को भेजे गये ई-मेल में कहा गया है, 'रात के खाने के वक्त नॉन वेज खाने वाले छात्र केवल ट्रे टाइप की थाली का इस्तेमाल करें। कृपया मुख्य थाली का इस्तेमाल नॉन वेज खाने के लिए ना करें। उम्मीद है आपलोग इसका पालन करेंगे।'

और पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू के दामाद को ईडी ने भेजा नोटिस

ई-मेल के बाद हुए विवाद पर हॉस्टल की मेस काउंसिल ने सफाई दी है। हॉस्टल की मेस काउंसिल ने कहा है कि यह मेल सिर्फ छात्रों को दोबारा याद दिलाने के लिए भेजा गया है, नियम तो पहले से ही बने हुए हैं।

मेस काउंसिल के एक सदस्य ने कहा, 'नॉन-वेज पहले से ही अलग प्लेट में दिया जाता है और हमने केवल छात्रों से कहा है कि वह नियम का पालन करते रहें। यह किसी को अपमानित करने के लिए नहीं है।'

इस फैसले का विरोध कर रहे छात्रों की दलील है कि प्रशासन 'हिंदुत्व का एजेंडा' छात्रों पर थोप कर वेजिटेरियन खाने के लिए मजबूर कर रहा है।

और पढ़ें: अब हज यात्रा पर नहीं मिलेगी सब्सिडी, मोदी सरकार का फैसला

Source : News Nation Bureau

IIT Non-vegetarian hostel Bombay
Advertisment
Advertisment