कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन करके धन्यवाद दिया है। उन्होंने विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी को समर्थन देने के जेडीयू के फैसले पर आभार जताया है।
जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नीतीश कुमार को फोन किया था।
गोपाल कृष्ण गांधी के 18 विपक्षी दलों ने उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। उनको समर्थन देने की घोषणा जेडीयू ने की है। हालांकि इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने से इनकार किया था और एनडीए के उम्मीदवार राम नाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की थी।
गोपाल कृष्ण गांधी की उम्मीदवारी को लेकर होने वाली विपक्ष की बैठक में शरद यादव ने हिस्सा लिया था। इस बैठक में पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिये चुना गया।
और पढ़ें: PM की नीतियों से कश्मीर में आतंकियों को जगह मिली: राहुल
कोविंद को समर्थन देने के फैसले के बाद कांग्रेस और नीतीश कुमार के बीच बयानबाज़ी हुई थी और कांग्रेस ने उनकी आलोचना भी की थी। लेकिन राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद ये बयानबाज़ी को बंद हुई।
और पढ़ें: महंगाई के मोर्चे पर अच्छी खबर, जून में खुदरा महंगाई दर घटकर 1.54 फीसदी
Source : News Nation Bureau