Advertisment

RGF से जुड़े सवालों से सोनिया जी नहीं भाग सकतीं : जेपी नड्डा

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) को पैसा देने के विवाद पर कांग्रेस पार्टी लगातार घिरती जा रही है. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना और चीन से विवाद के बीच RGF से जुड़े सवालों को न टालें. इन सवालों का जवाब जनता जानना चाहती है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
J P Nadda

जेपी नड्डा( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) को पैसा देने के विवाद पर कांग्रेस पार्टी लगातार घिरती जा रही है. शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना और चीन से विवाद के बीच RGF से जुड़े सवालों को न टालें. इन सवालों का जवाब जनता जानना चाहती है. हमारे हेल्थवर्कर कोविड से और भारतीय सेना चीन से लड़ रही है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि 130 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है. कुछ दिन पहले ट्वीट करके राजीव गांधी फाउंडेशन पर प्रश्न उठाए थे, आज पी चिदंबरम कहते हैं कि फाउंडेशन पैसे लौटा देगा.

यह भी पढ़ें- Boycott China : ये हैं भारत की टॉप 5 मोबाइल कंपनी, जानें इनके बारे में सब

जेपी नड्डा ने कहा कि देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों, उसके द्वारा ये स्वीकारना होगा कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया. जेपी नड्डा ने कहा कि RCEP, भारतीय किसानों, MSME क्षेत्र और कृषि के हित में नहीं है और इस तरह पीएम मोदी इसमें शामिल नहीं हुए. बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस से सवाल किया कि RCEP का हिस्सा बनने की क्या जरूरत थी. चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा 1.1.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में फिर एक जुलाई से शुरू होगी OPD सेवा

बिलियन अमेरीकी डॉलर से बढ़कर 36.2 बिलियन अमेरीकी डॉलर कैसे हो गया. उन्होंने पूछा कि INC और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच क्या संबंध है? देश जानना चाहता है. नड्डा ने आगे कहा कि देश जानना चाहता है कि आखिर प्रधानमंत्री राहत कोष से RGF में पैसा क्यों डॉयवर्ट किया गया?

Source : News Nation Bureau

JP Nadda corona-virus RGF Communist Party Of China
Advertisment
Advertisment