अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे सोनिया और राहुल गांधी, CWC की बैठक से बाहर निकले

CWC की बैठक में सोनिया गांधी का बड़ा बयान, हम दोनों (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हो सकते. हमारा नाम कमेटी में डालना सही नहीं है. इसलिए हम लोग बाहर जा रहे हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में भाग नहीं लेंगे सोनिया और राहुल गांधी, CWC की बैठक से बाहर निकले

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisment

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होने से इनकार कर दिया है. CWC (COngress Working Committee) की बैठक में सोनिया गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा, हम दोनों (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) इस प्रक्रिया (अध्‍यक्ष पद के चुनाव) का हिस्सा नहीं हो सकते. हमारा नाम कमेटी में डालना सही नहीं है. इसलिए हम लोग बाहर जा रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक भी खत्‍म हो गई.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बिगड़े बोल, कश्मीरी लड़कियों को लेकर कही ये बड़ी बात

कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के चुनाव के लिए आज कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई थी. करीब एक घंटे तक बैठक चली थी कि अचानक राहुल गांधी बाहर आ गए. कुछ ही देर बाद सोनिया गांधी भी बैठक से बाहर निकल गईं. बाहर निकलने से पहले सोनिया गांधी ने कार्यसमिति की बैठक में कहा, हमलोगों का अध्‍यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया में शामिल होना ठीक नहीं है, लिहाजा हम बाहर जा रहे हैं. इसके बाद वह भी निकल गईं. सोनिया गांधी ने बाहर पत्रकारों से कहा कि गलती से उनदोनों का नाम प्रक्रिया वाली लिस्‍ट में आ गया था. इसके बाद कार्यसमिति की बैठक भी खत्‍म हो गई. 

यह भी पढ़ें : ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर देशभक्त हो गए हों तो बीजेपी में आ जाएं, इस बड़े नेता ने किया कटाक्ष

अब जो पांच ग्रुप बनाए गए हैं, वो अलग-अलग बैठक कर मंथन कर रहे हैं. पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि अधिकांश नेता राहुल गांधी को अध्‍यक्ष बनाए रखने के पक्ष में हैं. 

अध्‍यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई 5 टीमें, सबसे आगे चल रहा इस नेता का नाम

  • साउथ जोन : ( मनमोहन सिंह, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, राजीव साटव, अधीर रंजन चौधरी) आंध्रप्रदेश, कर्णाटक, केरल,तेलंगाना, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पुडुचेरी
  • नार्थ ईस्ट जोन : (अम्बिका सोनी, अहमद पटेल, हरीश रावत, दीपक बाबरिया, मीरा कुमार, सचिन राव) अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा
  • नॉर्थ जोन: (प्रियंका गांधी, अविनाश पांडे, पी चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, PC चाको, आशा कुमारी) दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश
  • ईस्ट जोन : (सोनिया गांधी, तरुण गोगोई, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, RPN सिंह, पीएल पुनिया, दीपेंद्र हुड्डा, शक्ति सिंह गोहिल) बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल
  • वेस्ट जोन : (राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नवी आज़ाद, मोतीलाल वोरा, एके एंटनी, सिद्दरामैया, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नाई, श्रीनिवासन) - गुजरात, दादर नगर हवेली, दमन दिउ, गोवा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मुम्बई, राजस्थान

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Congress working committee mukul wasnik AICC CWC Metting congress prisdent
Advertisment
Advertisment
Advertisment