कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने ईडी को पत्र भेज कर पूछताछ के लिए समय बढ़ाने की अपील की है. सोनिया गांधी ने ईडी से तीन सप्ताह का समय मांगते हुए कहा है कि उन्हें डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है. उनकी कोरोना रिपोर्ट अभी तक निगेटिव नहीं हुई है. ऐसे में उन्हें तीन सप्ताह का समय दिया जाए. हालांकि अब तक ईडी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया है. बता दें कि राहुल गांधी-सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने नोटिस जारी किया था, जिसके मुताबिक सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी के सामने पेश होना था. हालांकि राहुल गांधी ने ईडी से समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें 13 जून तक ईडी के सामने पेश होना है.
कोरोना निगेटिव होने के बाद जाएंगी ईडी ऑफिस, नेताओं को दिल्ली बुलाया
सोनिया गांधी की कोरोना रिपोर्ट 2 जून को आई थी. जिसमें उन्हें कोरोना हुआ था. इसके बाद उनकी बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी कोरोना हो गया. इसलिए वो 8 जून को ईडी के दफ्तर नहीं जा पाई. राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होना है. इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेसी नेताओं को दिल्ली कूच करने को कहा है. कांग्रेस पार्टी को डर है कि कहीं उनके शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी न हो जाए. हालांकि सोनिया गांधी ईडी के सामने कब पेश होंगी, अभी इसका पता चलना बाकी है.
बंद हुआ केस खुला, कांग्रेस ने कहा-राजनीतिक कार्रवाई
बता दें कि अप्रैल महीने में इस मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन बंसल से ईडी ने पूछताछ की थी. ईडी ने पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत दोनों नेताओं के बयान भी रिकॉर्ड किये थे. नेशनल हेराल्ड को छापने की जिम्मेदारी एसोसिएटेड जरनल्स लिमिटेड के पास है. वहीं, मालिकाना हक यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Young Indian Private Limited) के पास है. मल्लिकार्जुन खडगे इस वाईआईएल के सीईओ हैं, तो पवन बंसल मैनेजिंग डायरेक्टर. इस मामले में ईडी शेयर होल्डिंग और फाइनेंसियल ट्रांसेक्शन की जांच कर रही है. यंग इंडिया लिमिटेड के प्रोमोटरों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम हैं. हालांकि कांग्रेस इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बताती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का दावा, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड
क्या है पूरा मामला?
वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाए थे कि गांधी परिवार ने बेईमानी की है. फंड का बेजा इस्तेमाल किया है. करोड़ों की संपत्तियों की कौड़ियों के भाव लेन-देन की गई है. उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील भी दायर की थी. इस मामले में हाई कोर्ट ने स्वामी की अपील को आधार मानते हुए ईडी को जांच सौंप दी थी. इसके बाद ईडी ने इस मामले में पीएमएलए के तहत केस दर्ज किया था.
HIGHLIGHTS
- सोनिया गांधी की दूसरी कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव
- ईडी से पूछताछ के लिए मांगा 3 सप्ताह का समय
- राहुल गांधी से 13 जून को होगी पूछताछ