Sonia Gandhi का जन्मदिन आज, PM Modi ने की अच्छे हेल्थ की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. शुक्रवार को सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की है. सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक के बीच बेटे राहुल से मिलने राजस्थान जा सकती हैं तथा शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं

author-image
IANS
New Update
Sonia Gandhi

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी है. शुक्रवार को सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की है. सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं. सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में ब्रेक के बीच बेटे राहुल से मिलने राजस्थान जा सकती हैं तथा शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, रायबरेली (उत्तर प्रदेश) से लोकसभा सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं.

सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली में हुई थी. उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी से 1968 में शादी की थी.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

PM modi good health Sonia Gandhi's birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment