महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच शिवसेना सांसद भावना गवली ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राज्य में जल्द सरकार बनवाएं ताकि किसानों को राहत मिल सकें. शून्यकाल में भावना ने बेमौसम बारिश से परेशान किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसान बहुत हैं और उन्हें तत्काल मदद पहुंचाने की जरूरत है. राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है और उन तक राहत नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द सरकार बने ताकि किसानों को राहत मिले. शिवेसना सांसद ने कहा, ‘‘मैं तो सोनिया जी और पवार जी से कहूंगी कि वे जल्द सरकार बनाएं.’’ उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किसानों के लिए 25-25 हजार रुपये की मदद देने की मांग की है.
आपको बता दें कि इसके पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ नेताओं ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है. बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है." तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है.
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंह मोड़ लिया था, अब साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्रालय की कमेटी में दी गई जगह
कांग्रेस-राकांपा के बीच बुधवार को पांच घंटे की लंबी बैठक चली थी, जो लगभग आधी रात खत्म हुई थी और उसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी. इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने गुरुवार सुबह एक ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और यह 1 दिसंबर से पहले पूरी हो जाएगी. सरकार में सहयोगी दलों के साथ मुंबई में एक बैठक होगी, जिसमें साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो