मॉनसून की सक्रियता से देशभर में पिछले सप्ताह हुई अच्छी बारिश के बाद खरीफ फसलों की बुआई ने जोर पकड़ लिया है। हालांकि कुल खरीफ फसलों का रकबा अब तक पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले साढ़े सात फीसदी कम है।
केंद्रीय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ सीजन के बुआई साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, देशभर में 737.96 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 797.69 लाख हेक्टेयर था।
पिछले सप्ताह यह खरीफ फसलों का रकबा 631.53 लाख हेक्टेयर था।
धान का रकबा अब तक 197.63 लाख हेक्टेयर हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि में दर्ज रकबा 225.60 लाख हेक्टयर 12.40 फीसदी कम है।
दलहन फसलों का रकबा अब तक 103.35 लाख हेक्टेयर हो गया है जो पिछले साल के 113.24 लाख हेक्टेयर से 8.73 फीसदी कम है।
मोटे अनाज की बुआई का रकबा 136.23 लाख हेक्टेयर है और यह पिछले साल के 148.33 लाख हेक्टेयर से 8.16 फीसदी कम है।
और पढ़ें: एससी-एसटी एक्ट पर सख्त हुए चिराग, मोदी सरकार को दी चेतावनी
तिलहन फसलों की बुआई अब तक देश में 140.74 लाख हेक्टेयर भूमि में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के 142.39 लाख हेक्टेयर में हुई थी।
रकबा पिछले साल के 49.72 लाख हेक्टेयर से 1.61 फीसदी बढ़कर 50.52 लाख हेक्टेयर हो गया है।
चालू सीजन में 102.51 लाख हेक्टेयर में कपास की बुआई हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में देशभर में कपास का रकबा 111.51 लाख हेक्टेयर था। इस प्रकार कपास का रकबा पिछले साल के मुकाबले 7.96 फीसदी पिछड़ा हुआ है।
और पढ़ें : पीएम मोदी शनिवार को लखनऊ में करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास
Source : IANS