यूपी में चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद समाजवादी पार्टी के दंगल में रोज नए नए दाव देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद, चुनाव चिन्ह और टिकट के बंटवारे पर अपने पिता से भिड़े मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर विधायकों की बड़ी बैठक बुलाई है।
सीएम अखिलेश ने ये बैठक बुधवार की सुबह 9 बजे बुलाई है। अखिलेश यादव के इस बैठक में बड़ी संख्या में विधायकों और मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी में कलह के बीच बोले अखिलेश, 'कहां नट बोल्ट, कहां हथौड़ा इस्तेमाल करना है, सही से करेंगे'
अखिलेश इस बैठक में समाजवादी पार्टी में सत्ता और वर्चस्व को लेकर जो लड़ाई चल रही है उसको और चुनाव समेत कई मुद्दों को लेकर अपने विश्वासी लोगों के साथ बात करना चाहते हैं।
इधर दूसरी तरफ आजम खाने के पिता-पुत्र में सुलह कराने की दूसरी कोशिश भी नाकाम रही। करीब 11 घंटे चली बैठक में भी बाप-बेटे के बीच बात नहीं बनी। बैठक के दौरान मुलायम सिंह यादव के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद थे।
मुलायम सिंह के घर हुई बैठक में मुलायम के करीबी माने जाने वाले एमएलसी आशु मलिक भी बैठक में मौजूद थे और उन्होंने कहा कि परिवार में सब ठीक हो जाएगा।
Source : News Nation Bureau