Advertisment

एसपी ने जया को और बीएसपी ने भीमराव अंबेडकर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

बीएसपी ने पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं एसपी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एसपी ने जया को और बीएसपी ने भीमराव अंबेडकर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

एसपी और बीएसपी के राज्य सभा उम्मीदवार (फोटो कोलाज)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (एसपी) ने राज्यसभा उम्मीदवार के लिए प्रत्याशी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया।

बीएसपी ने पार्टी की बैठक में पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं एसपी ने जया बच्चन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

मायावती ने मंगलार देर रात जारी बयान में कहा, 'उन्होंने तमाम आग्रह व अनुरोध के बावजूद स्वयं चौथी बार राज्यसभा में चुनकर जाने के बजाय पार्टी के पुराने व समर्पित पूर्व विधायक अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।'

वहीं जया बच्चन को लेकर अमर सिंह ने कहा, 'जया बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए सबसे वफादार नेता हैं। वह वह नरेश अग्रवाल की तुलना में बेहतर एक राजनीतिज्ञ हैं।'

मायावती को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि वह खुद राज्यसभा जा सकती हैं या फिर अपने भाई आनंद कुमार को राज्यसभा का उम्मीदवार बना सकती हैं।

मायावती ने यहां प्रदेश बीएसपी कार्यालय में मंगलवार देर शाम वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों की बैठक में पार्टी के राज्यसभा प्रत्याशी का एलान किया।

(IANS इनपुट के साथ)

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

rajya-sabha BSP Jaya Bachchan Bhimrao Ambedkar
Advertisment
Advertisment
Advertisment