उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी रथ यात्रा गुरुवार से शुरू हो गई है। इस यात्रा को समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रथ यात्रा शुरू होने से पहले लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
रथ यात्रा शुरू होने से पहले एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने भी अखिलेश को शुभकानाएं दी। हालांकि मंच पर अखिलेश और शिवपाल के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
वहीं शिवपाल यादव ने रथ यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा कि मैं पांच नवंबर को होने वाले सपा की रजत जयंती समारोह की तैयारियों में व्यस्त हूं।
इसे भी पढे़ंः जब शिवपाल ने अखिलेश से छीना माइक और कहा, 'नहीं चलेगी गुंडई' (देखें वीडियो)
इससे पहले लखनऊ में पारिवारिक कलह के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह ने पार्टी की बैठक बुलाई थी। बैठक से पहले अखिलेश और शिवपाल के समर्थक आपस में भिड़ गए थे। दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।
Source : News Nation Bureau