Advertisment

ट्रेन में ये काम करते पकड़े गए थे BJP सांसद, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट

पकड़े जाने के बाद राम शंकर कठेरिया अधिकारियों से उलझने लगे और अपने हनक के दम पर वहां से लौट आए थे।

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ट्रेन में ये काम करते पकड़े गए थे BJP सांसद, कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वॉरंट
Advertisment

उत्तर प्रदेश के आगरा से बीजेपी सांसद और नेशनल कमिशन फॉर शेड्यूल कास्ट के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. राम शंकर कठेरिया के खिलाफ यह वॉरंट सांसदों और विधायकों की विशेष अदालत की ओर से जारी किया गया है. कठेरिया पर आरोप है कि वे ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. कोर्ट के पहले आदेश पर कठेरिया अदालत में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद विशेष अदालत के जज पवन कुमार तिवारी ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

गौरतलब है कि 13 मार्च, 2013 को आगरा के राजा की मंडी स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने कठेरिया को उनके कुछ साथियों के साथ बिना टिकट पकड़ा था. बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाने के बाद राम शंकर कठेरिया अधिकारियों से उलझने लगे और अपने हनक के दम पर वहां से लौट आए थे. कठेरिया ने उस समय तो अपने साथ-साथ सभी साथियों को भी अधिकारियों के कार्रवाई से बचा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दिन कठेरिया ने स्टेशन पर ही ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की थी.

कठेरिया के अशिष्ट हरकतों पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर चार्जशीट दाखिल कर दी थी. लेकिन इसी साल बने स्पेशन कोर्ट (सांसदों और विधायकों के मामलों हेतु) के बाद पुलिस ने उस मामले को यहां भेज दिया.

Source : NEWS NATION BUREAU

INDIAN RAILWAYS Agra News Arrest Warrant ram shankar katheria ram shankar katheria News agra mp agra mp Ram Shankar Katheria
Advertisment
Advertisment