इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हारून को नकली नोट के मामले में 6 साल की सजा

मुंबई की एक विशेष अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हारून नाइक जाली भारतीय करेंसी के मामले में दोषी ठहराते हुए छह साल की सजा सुनाी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हारून को नकली नोट के मामले में 6 साल की सजा
Advertisment

मुंबई की एक विशेष अदालत ने इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी हारून नाइक जाली भारतीय करेंसी के मामले में दोषी ठहराते हुए छह साल की सजा सुनाी है।

एक दूसरे आऱोपी असरार टेलर उर्फ सागरी को भी इसी मामले में इतनी ही सजा सुनाई है।

हालांकि, विशेष एनआईए कोर्ट ने अजहर-उल-इस्लाम सिद्दीकी उर्फ मुन्ना को इसी मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया है।

मामले की पहले महाराष्ट्र एटीएस ने जांच की थी लेकिन बाद में एनआईए को सौंपी गई।

अभियोजन के अनुसार 2011 में एटीएस ने वडाला स्थित एक प्राइवेट गेस्ट हाउस पर छापेमारी की थी। जिसमें नाइक की गिरफ्तारी की गई थी। 

उसके पास से 9.75 लाख रुपये बरामद किये गए थे। जो 1,000 और 500 रुपये की करेंसी में थे। नाइक के पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ही बाकी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। 

और पढ़ें: गुजरात पैटर्न पर राहुल का कर्नाटक दौरा, करेंगे धार्मिक स्थलों के दर्शन

Source : News Nation Bureau

NIA special court Indian Mujahdeen Haroon Naik
Advertisment
Advertisment
Advertisment