Advertisment

पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने शुरू कर दी स्पेशल तैयारी

भारत के दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने आज जवाबी कार्रवाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर में एलओसी पार कर भारतीय वायु सीमा में आने की कोशिश की जिसे हमारे एयरफोर्स ने करारा जवाब देते हुए मार गिराया

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान को जवाब देने के लिए भारत ने शुरू कर दी स्पेशल तैयारी

रडार (प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

भारत के दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने आज जवाबी कार्रवाई करने के लिए जम्मू-कश्मीर में एलओसी पार कर भारतीय वायु सीमा में आने की कोशिश की जिसे हमारे एयरफोर्स ने करारा जवाब देते हुए मार गिराया. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद सरकार ने भारतीय हवाई क्षेत्र को अभेद बनाने का फैसला कर लिया है. इसी फैसले के तहत भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गुजरात के सीमाई राज्य इलाकों में एयर सर्विलांस बढ़ा दिया गया है. यहां पर लगाए गए सिस्टम के जरिए पाकिस्तान की तरफ से आने वाले किसी भी फाइटर एयरक्राफ्ट या ऐसे किसी ड्रोन को तुरंत पहचान करने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसी जरूरत के हिसाब से जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. गुजरात के अलावा अन्य सीमाई क्षेत्रों को भी अलर्ट किया गया है. 

गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बदले में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था. भारत के इस कार्रवाई में करीब 350 आतंकी मारे गए थे. भारत की आतंक के खिलाफ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से किसी संभावित हमला या हरकत का जवाब देने के लिए एयरफोर्स पूरी तरह मुस्तैद थी. आज सुबह भारत की इस कार्रवाई के बाद बदला लेने के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान एफ 16 ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश जिसके बाद एयरफोर्स के मिग 21 ने उसे हवा में ही उड़ाकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

पाकिस्तान के किसी भी संभावित नापाक हरकत का जवाब देने के लिए राजस्थान के जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में रात के वक्त बाहर घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी किया कि 26 फरवरी से 25 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी बिना अनुमति सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में विचरण नहीं कर सकता, शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक विचरण पर प्रतिबंध रहेगा. तस्करी, घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.

बता दें भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी के तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी की थी.

Source : News Nation Bureau

radar Kutch IAF pilot
Advertisment
Advertisment
Advertisment