जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी में लापता हुआ सैनिकों का पता लगाएगी स्पेशल टीम

भारी बर्फबारी के बाद हुए हिमस्खलन में गायब भारतीय सैनिकों का पता लगाने एक टीम तैयार की गई है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी में लापता हुआ सैनिकों का पता लगाएगी स्पेशल टीम

बर्फबारी (फाइल)

Advertisment

भारी बर्फबारी के बाद हुए हिमस्खलन में गायब भारतीय सैनिकों का पता लगाने एक टीम तैयार की गई है। हाई आल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल (एचएडब्ल्यूएस) की यह सर्च टीम लापता सैनिकों को ढूंढने का काम कर रही है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई भारी बर्फबारी से बॉर्डर के पास गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन हो हुआ था जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान लापता हो गए थे।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यहां कहा कि मंगलवार सुबह हुए हिमस्खलन के बाद बंदीपोरा जिले की नियंत्रण रेखा में मौके पर सोनमार्ग की एचएडब्ल्यूएस टीम को तैनात किया गया है।

एचएडब्ल्यूएस सेना का प्रशिक्षण संस्थान है जो बहुत ही ऊंचाई और बर्फ से घिरे क्षेत्रों में विशेष संचालन और खोज अभियान चलाती है।

और पढ़ें: आधार पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ कल करेगी सुनवाई

और पढ़ें: घर बैठे आधार से मोबाइल को लिंक करने की बढ़ी तारीख, अब 1 जनवरी से कर सकेंगे रि-वैरिफाई

Source : News Nation Bureau

indian-army snowfall heavy snowfall special team jawans search
Advertisment
Advertisment
Advertisment