Advertisment

Video:लॉकडाउन में दिल्ली से बिलासपुर के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, यात्रियों के चेहरे पर थी मुस्कान

इसी के तहत मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई.इस स्पेशल ट्रेन में 1490 यात्री सवार हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
train

नई दिल्ली से ली लील( Photo Credit : ANI)

Advertisment

कोरोना वायरस की वजह से भारत में जो रफ्तार रुक गई थी वो अब धीरे-धीरे चलने लगी है. आज यानी 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेनें जो लॉकडाउन की वजह से रूकी थी पटरी पर रफ्तार भरने लगी है. हालांकि इन ट्रेनों में पहली जैसी रौनक नहीं होगी. भीड़ का आलम नहीं होगा. स्टेशन पर भी कम लोग दिखाई पड़ेंगे. अलग-अलग जगहों पर फंसे लोग अब अपने घर जा सकेंगे.

इसी के तहत मंगलवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई.इस स्पेशल ट्रेन में 1490 यात्री सवार हैं. स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों का मेडिकल चेकअप किया गया. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए यात्री ट्रेन में सवार हुए. एक सीट पर सिर्फ एक व्यक्ति को बैठने को कहा गया है.

यात्रियों के चेहरे पर मास्क और हाथों में गलब्स देखें गए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग बनाते दिख रहे थे. वो एक दूसरी की तस्वीर भी ले रहे थे. घर जाने की खुशी इनके चेहरे पर देखी जा सकती थी.

02442 नई दिल्ली-बिलासपुर राजधानी सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 12 मई को नई दिल्ली से दोपहर 4 बजे रवाना हुई. झांसी 8.55 बजे पहुंचेगी व 9 बजे रवाना होगी. ट्रेन रात 12.15 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेगी व 12.25 बजे रवाना होकर सुबह 6.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. ट्रेन के रायपुर पहुंचने का समय सुबह 10.20 बजे व दोपहर 12 बजे बिलासपुर पहुंच कर समाप्त होगीय वही 14 मई को ट्रेन रायपुर होते हुए नागपुपर, भोपाल के रास्ते सुबह 10.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें:पूरी दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंची, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत

इसके साथ ही मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जो लोग अपने प्रदेश जाना चाहते हैं वो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जा सकते हैं. वहीं 15 जोड़े जो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं उनकी बुकिंग ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही आपको राजधानी जितने पैसे सीट लेने के लिए खर्च करने होंगे.

और पढ़ें:पूरी दुनिया में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 41 लाख के पार पहुंची, 2 लाख 85 हजार से अधिक की मौत

रेलवे बोर्ड की गाईड लाइन के अनुसार स्टेशन परिसर में केवल वही यात्री प्रेवश कर सकेंगे जिनके पास यात्रा का टिकट होगा. रेलवे स्टेशन में रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के जवान व्यवस्था बनाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

Indian Railway Special Train Bilaspur
Advertisment
Advertisment
Advertisment