पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन को 13 फेरों में चलाने का फैसला लिया है। पांच अप्रैल से चलने वाली यह साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन कामाख्या (असम) से आनंद विहार (नई दिल्ली) के बीच चलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) संजय यादव ने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस-कामख्या के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक सुविधा विशेष गाड़ी (समर स्पेशल ट्रेन) 13 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि 82503 कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई एवं 07, 14, 21 और 28 जून प्रत्येक बुधवार को कामख्या से 10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 21.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु बनीं चैंपियन, कैरोलिना मारिन को हराकर रियो ओलंपिक में मिली हार का लिया बदला
संजय यादव ने कहा कि वापसी यात्रा में 82504 आनंद विहार टर्मिनस-कामख्या साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन 07, 14, 21, 28 अप्रैल, 05, 12, 19, 26 मई एवं 02, 09, 16, 23 व 30 जून प्रत्येक शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 19.30 बजे कामख्या पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के आठ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 15 कोच लगेंगे।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की पत्थरबाजों को सलाह- टेररिज्म या टूरिज्म में से चुनें एक राह
Source : IANS