Advertisment

स्पाइसजेट ने की घोषणा, दिल्ली से आदमपुर की फ्लाइट 1 मई से शुरु

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पंजाब के आदमपुर से एक मई से अपनी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
स्पाइसजेट ने की घोषणा, दिल्ली से आदमपुर की फ्लाइट 1 मई से शुरु

स्पाइसजेट फ्लाइट (फाइल फोटो)

Advertisment

किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने पंजाब के आदमपुर से एक मई से अपनी उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'स्पाइसजेट का उड़ान (केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना) के पहले दौर में आदमपुर का अनुबंध हासिल हुआ था।'

एयरलाइन ने सीमित समय के लिए दिल्ली से आदमपुर के लिए 'विशेष परिचयात्मक ऑल-इनक्लूसिव' एक तरफ का किराया 2,062 रुपये रखने की घोषणा की है, जबकि आदमपुर से दिल्ली का किराया 1,953 रुपये होगा।

स्पाइसजेट ने इस मार्ग पर बॉमबार्डियर क्यू 400 विमान की तैनाती की है। उड़ान संख्या एसजी 8731 दिल्ली से शाम 3.30 बजे रवाना होगी और आदमपुर 4.45 बजे पहुंचेगी, जबकि आदमपुर से उड़ान संख्या एसजी 8732 शाम 5.05 बजे रवाना होगी और दिल्ली शाम 6.15 बजे पहुंचेगी।

एयरलाइन ने पिछले साल उड़ान योजना के तहत मुंबई-पोरबंदर, मुंबई-कांडला, जयपुर-जैसलमेर और हैदराबाद-पुडुचेरी के बीच उड़ान योजना के तहत विमान सेवा की शुरुआत की थी।

स्पाइजेट ने हाल ही में हुबली-चेन्नई और हुबली-हैदराबाद के बीच 14 मई से सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें:  महंगाई में गिरावट से राहत, औद्योगिक उत्पादन में कमजोरी ने बढ़ाई चिंता

Source : IANS

News in Hindi spicejet airline Aadampur new flight
Advertisment
Advertisment
Advertisment