किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का एक विमान सोमवार को शिरडी एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से फिसल गया. यह विमान दिल्ली-शिरडी मार्ग पर सेवा देता है. एयरलाइन के मुताबिक, विमान में सवार मुसाफिरों और चालक दल के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है.सूत्र ने बताया कि लैंडिंग के वक्त टच डाउन प्वाइंट से 30-40 मीटर दूर विमान उतरा और रनवे से फिसल गया. इस घटना की वजह से एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन बंद हो गए. इसकी वजह से मुख्यतौर पर शिर्डी आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी.
इसे भी पढ़ें: BJD ने BJP पर लगाया बूथ कैप्चर करने का आरोप, EC को लिखा पत्र
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, '29 अप्रैल 2019 को दिल्ली से शिरडी जा रहे स्पाइसजेट बी737-800 विमान शिरडी में उतरने वक्त रनवे से फिसल गया. यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं और उन्हें सामान्य तरीके से ही विमान से उतारा गया है.'
Source : News Nation Bureau