भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में 63 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड 19 के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख के करीब जा पहुंचा है. पिछले 24 घंटे में देश में 944 मरीजों की भी मौत हो गई है, जिसे मिलाकर अब भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या करीब 50 हजार के निकट पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: मोदी पर राहुल की टिप्पणी से 'लाल' हुई BJP, कहा- वो आगरा में इलाज कराएं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 63,489 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि इस दौरान 944 लोगों की मौत हो गई है. देश में अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25,89,682 हो गई है, जिनमें से अब तक देशभर में 49,980 मरीजों ने इस घातक वायरस की वजह से अपनी जान गवां दी है. फिलहाल देश में 6,77,444 एक्टिव मामले हैं.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में तिरंगा फहरा लिखा नारा- कराची-लाहौर में भी बनेगा राम मंदिर'
इसके अलावा अब तक भारत में कोरोना वायरस के 18,62,258 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 15 अगस्त तक देश में कोरोना वायरस के लिए 2,93,09,703 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 7,46,608 नमूनों का कल परीक्षण किया गया था.
Source : News Nation Bureau