भारत में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से रफ्तार पकड़ता जा रहा है. हर रोज देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में अब तक 1 दिन में सबसे ज्यादा करीब 67 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 24 लाख के करीब पहुंच गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 942 लोगों की मौत होने के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 47 हजार के पार पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: Good News: कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा ! पड़ रहा कमजोर
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के अब तक सर्वाधिक 66,999 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 942 कोरोना मरीजों की मौतें हुई हैं, जने मिलाकर भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47,033 हो गई है. फिलहाल देश में 6,53,622 सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने दी H-1B वीजा नियमों में ढील, अब वापस काम पर लौट सकेंगे भारतीय
हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 16,95,982 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 12 अगस्त तक कोरोना वायरस के कुल 2,68,45,688 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,30,391 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
Source : News Nation Bureau