WFI Elections: पहलवानों के 'दंगल' के बीच खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक

Wrestling Federation Elections:पहलवानों के 'दंगल' के बीच खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
wfis

पहलवानों का धरना प्रदर्शन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Wrestling Federation Elections: भारतीय कुश्ती संघ ( WFI) के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ दोबारा धरने पर बैठे पहलवानों की आवाज खेल मंत्रालय तक पहुंच गई है. खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक लगा दी है. अगले महीने होने वाले चुनाव पर मंत्रालय ने रोक लगाने का फैसला किया है. बता दें कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण  सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर पहलवानों ने जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया है.

खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) एक एडहॉक कमेटी बनाएगी. यही कमेटी 45 दिनों के भीतर कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी. IOA की कमेटी ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन भी करेगी और फेडरेशन के कामकाज पर नजर रखेगी.

सुप्रीम कोर्ट से पहलवानों ने लगाई गुहार
दिल्ली के जंतर मंतर में धरने पर बैठे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस दर्ज करने की मांग की. विनेश फोगाट समेत 7 पहलवानों ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश देने का आग्रह किया.  

यह भी पढ़ें: TSPSC Paper Leak: वायएस शर्मिला ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई कार, की मारपीट, देखें वीडियो

दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

इस बीच दिल्ली पुलिस ने खेल मंत्रालय से ओवरसाइट कमेटी की जांच की स्टेटेस रिपोर्ट मांगी है.  कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने इसी साल जनवरी में 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी. कमेटी को निश्चित समय में रिपोर्ट जमा करनी थी, मैरी कॉम को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन चार महीने गुजर जाने के बाद भी रिपोर्ट तैयार नहीं की गई. 

 यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

WRESTLING FEDERATION OF INDIA wrestler wfi controversy wrestling federation elections protest against wfi president Wrestling Federation
Advertisment
Advertisment
Advertisment