ट्विटर सहित अन्य साइट्स पर साइबर हमला, शट डाउन की आशंका

रशियन टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक़ ट्विटर और गुरुवार देर शाम ट्विटर, साउंडक्लाउड और स्पॉटीफाय जैसे कुछ महत्वपूर्ण नेटवर्किंग साइट्स कुछ देर के लिए बंद हो गए.

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
ट्विटर सहित अन्य साइट्स पर साइबर हमला, शट डाउन की आशंका

फाइल फोटो

Advertisment

गुरुवार देर शाम ट्विटर, साउंडक्लाउड और स्पॉटीफाय जैसे कुछ महत्वपूर्ण नेटवर्किंग साइट्स कुछ देर देर के लिए बंद हो गए इसकी वजह DNS प्रोवाइडर Dyn में भारी कमी को बताया जा रहा है जो कि Distributed Denial of Service (DDOS) attack का परिणाम है

रशियन टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक़ ट्विटर और शुक्रवार देर शाम ट्विटर, साउंडक्लाउड और स्पॉटीफाय जैसे कुछ महत्वपूर्ण नेटवर्किंग साइट्स कुछ देर के लिए बंद हो गए

DNS प्रोवाइडर पर हुए इस हमले की वजह से कई इन्टरनेट कंपनियों को नुक्सान पहुंचा है और गुरुवार को वो इन परेशानियों से जूझते रहे. हांलांकि कुछ साइट्स फिर से नज़र आने लगे हैं पर ऐसा दिख नहीं रहा कि इस समस्या से पूरी तरह निज़ात पा लिया गया हो

आपको बता दें कि डोमेन नेम सिस्टम (DNS) एक विकेंद्रीकृत नाम देने की व्यवस्था होती है जिसकी वजह से कंप्यूटर और इन्टरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां सहजता से काम कर पाती हैं

Source : News Nation Bureau

twitter Spotify Internet Shutdown DNS Attacked DyN
Advertisment
Advertisment
Advertisment