कोरोना वायरस फैलाने की साजिश रचने के शक में युवक की हत्या, जमात में हुआ था शामिल

कोरोना वायरस (Corona Virus) फैलाने की साजिश रचने के शक में लोगों ने 22 वर्षीय युवक के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट (Lynching) की, जिससे उसकी मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Lynching Corona Virus

सांकेतिक चित्र( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

दिल्ली के बवाना में कोरोना वायरस (Corona Virus) फैलाने की साजिश रचने के शक में लोगों ने 22 वर्षीय युवक के साथ कथित तौर पर बेरहमी से मारपीट (Lynching) की, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान बवाना के हरेवली गांव निवासी महबूब अली के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि अली तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था और 45 दिनों के बाद सब्जियों के एक ट्रक में बैठकर दिल्ली वापस आया. उसे आजादपुर सब्जी मंडी से पकड़ा गया था, लेकिन चिकित्सीय परीक्षण के बाद छोड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में जमाती गार्ड 3 लोगों को कोरोना संक्रमण देकर फरार, मुकदमा दर्ज

खेतों में ले जाकर पीट-पीट कर मार डाला
पुलिस ने कहा कि जब वह अपने गांव पहुंचा तो अफवाह फैल गई कि अली की कोरोना वायरस फैलाने की योजना है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को उसे खेतों में ले जा कर पीटा गया. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के 15 जिलों के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला लिया है. यह इलाके बुधवार रात 12 बजे से 30 अप्रैल सुबह तक सील रहेंगे. इन इलाकों में जरूरी सामानों की होम डिलिवरी होगी और लोगों की किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. 

यह भी पढ़ेंः नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में ये इलाके आज से सील, देखें List | देखें Updates

नोएडा के सील इलाके
1.सेक्टर 41, 2. हाइड पार्क सेक्टर-78, सुपरटेक केपटाउन सेक्टर-74, 3. लोटस बोलवार्ड सेक्टर-100, 4. अल्फा-1, ग्रेटर नोएडा, 5. निराला ग्रीनशायर सेक्टर-2, ग्रेटर नोएडा, इसके साथ पटवारी गांव, 6. लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, पारस टिएरा सेक्टर-137 नोएडा और वाजिदपुर गांव, 7. एटीएस डॉल्सी जीटा-1, ग्रेटर नोएडा, 8. एस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर-150 नोएडा, 9. सेक्टर 27 और सेक्टर 28, 10. ओमाइक्रॉन-3, सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, 11. महक रेजिडेंसी, अछेगा, ग्रेटर नोएडा, 12. जेपी विशटाउन, सेक्टर-128 नोएडा, 13. सेक्टर-44 नोएडा, 14. विश्नोई गांव, पोस्ट- दुजाना, दादरी,
15. सेक्टर-37 नोएडा, 16. गांव घोड़ी बछेड़ा, गौतमबुद्ध नगर, 17. स्टेलर एमआई ओमाइक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा, 18. पाम ओलम्पिया, गौर सिटी-2, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16, 19. सेक्टर-22 चौड़ा गांव नोएडा, 20. ग्रैंड ओमैक्स, सेक्टर 93बी, नोएडा, 21. सेक्टर-5 और सेक्टर-8, जेजे कॉलोनी नोएडा, 22. डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा.

यह भी पढ़ेंः Hydroxychloroquine की सप्लाई पर डोनाल्ड ट्रंप बोले- Thank You पीएम मोदी

गाजियाबाद के सील इलाके
1. नंदग्राम निकट मस्जिद, 2. जेवियर सोसाइटी, मोहन नगर, 3. पसोंडा, 4. वसुंधरा सेक्टर 2-बी, 5. ऑक्सीहोम, भोपुरा, 6. नाईपुरा लोनी, 7. मसूरी, 8. कौशांबी स्थित गिरनार सोसाइटी, 9. वैशाली सेक्टर छह, 10. केडीपी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन, 11. बी-77 से जी-5, शालीमार एक्सटेंशन टू, 12. खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, 13. शिप्रा अपार्टमेंट.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना फैलाने की साजिश के शक में युवक को बेरहमी से मौत के घाट उतारा.
  • युवक की पहचान बवाना के हरेवली गांव निवासी महबूब अली के रूप में हुई है.
  • अली तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गया था.
delhi covid-19 corona-virus tablighi jamaat Lynching
Advertisment
Advertisment
Advertisment