श्रीलंका के करीब 3,000 टन खतरनाक कचरे के अवैध आयात के मामले की जांच से पता चला है कि इसे भारत और दुबई भेजा गया था. देश के एक वरिष्ठ मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्री मंगला समरवीरा ने संसद को बताया कि कबाड़ आयातक ने 2017 और 2018 में भारत और दुबई में लगभग 180 टन कच्चा कचरा भेज दिया था. श्रीलंका के सीमा शुल्क विभाग ने पाया कि एक स्थानीय कंपनी ने ब्रिटेन से 241 कंटेनरों का आयात किया, जिसमें से 15 भारत और दो दुबई भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली के लिए खतरे का संकेत है गाजीपुर में 'कचरा पहाड़' का बढ़ना, कुतुब मीनार से भी हो जाएगा ऊंचा
श्रीलंका के इस विभाग का मानना है कि ब्रिटिश अधिकारियों को पहले ही श्रीलंकाई अधिकारियों की बिना मंजूरी के कचरे के निर्यात की अनुमति नहीं देनी चाहिए थी.