जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान 2 और आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके साथ ही श्रीनगर एनकाउंटर में मरने वाले आतंकियों की संख्या 3 हो गई है. इस दौरान पुलिस का एक जवान हुई शहीद हो गया है, जिसकी पहचान बाबूराम के रूप में हुई है. यह मुठभेड़ श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार शाम को शुरू हुई थी. कश्मीर इलाके जोन पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान को फिर दिखाया भारत ने आईना, रूस को भी दिए संकेत
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने शनिवार को रात में पांथा चौक क्षेत्र में पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त ‘नाका’ पर गोलीबारी की. संयुक्त बल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान शुरू किया. इलाके में खोजबीन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों की टीम पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट से 1.41 करोड़ रुपये की ठगी, मामला दर्ज
शनिवार देर रात तक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. जबकि पुलिस का एक एएसआई भी शहीद हो गया. रात भर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके रखी. सुबह तक दो और आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस तरह से श्रीनगर एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं. अभी भी इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन चल रहा है.
यह भी पढ़ें: नहीं चलेगी राज्यों की मनमानी, लॉकडाउन लगाने को लेनी होगी मोदी सरकार की इजाजत
इससे पहले शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गये और सेना का एक जवान शहीद हो गया.
Source : News Nation Bureau